Breaking News

India concludes air evacuation operns from Yemen, another 630 citizens rescued 12249857




यमन से नागरिकों को निकालने का भारत का हवाई अभियान पूरा

नई दिल्ली। भारत ने युद्ध से तबाह यमन से बृहस्पतिवार को और 630 नागरिकों को निकालने के साथ ही अपना अभियान पूरा कर लिया। इस तरह भारत ने राजधानी सना से 4640 नागरिकों को विमान के जरिये निकाला। इसके अलावा भारत ने 41 देशों के 960 अन्य नागरिकों को भी वहां से निकाल कर बचाया है।



विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान पर नजर रखने के लिए जिबूती में थे। उन्होंने बताया कि सना से निकालकर नागरिकों को ला रहे विमान को वहां हो रही बमबारी की वजह से वैकल्पिक मार्ग से लाया गया।



सिंह ने ट्वीट किया है, हम लोगों को शुरू में इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था। इसके बाद बमबारी ने विमान को रुके रहने के लिए मजबूर कर दिया और बाद में हम लोगों को मार्ग बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस बचाव अभियान के तहत 5600 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है।



बताया गया है कि सना से एयर इंडिया के तीन विशेष विमानों के जरिये बृहस्पतिवार को 630 से अधिक लोगों को लाने के साथ ही तीन अप्रैल से विमान से लोगों को बाहर निकालने का ऑपरेशन पूरा कर लिया। 140 नर्सो के समूह के आग्रह के बाद भारत ने बुधवार को लोगों को बाहर निकालने का हवाई अभियान एक दिन और बढ़ा दिया था।



जनरल सिंह ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट पर नहीं छुटा है। यह संतोषजनक दिन रहा। 18 विशेष उड़ानों के जरिये सना से कुल 2900 भारतीयों को निकाला गया है। भारतीय पोतों ने भी 1670 लोगों को निकाला है।



पढ़ें : पीएम मोदी ने भारतीयों को बचाने पर पाक को सराहा



पढ़ें : यमन से भारतीयों के साथ विदेशियों को भी सुरक्षित निकाला



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# India citizens

,


# concludes air evacuation

,


# Yemen

,


# rescue

,


# vk singh

,



Web Title:India concludes air evacuation operns from Yemen, another 630 citizens rescued


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





India concludes air evacuation operns from Yemen, another 630 citizens rescued 12249857

No comments