kashmiri pandit accuses Mufti of 'U Turn' on composite township 12250549
जम्मू [जासंं]। मुस्लिम कट्टरपंथियों के हाथों ढाई दशक पहले एक साजिश के तहत कश्मीर से खदेड़े गए कश्मीरी पंडित वापसी के मुद्दे पर मुफ्ती सरकार द्वारा विधानसभा में गुरुवार को दिए गए आश्वासन से हाथ खींचने से काफी भड़के हुए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पंडितों की कश्मीर वापसी को लेकर टाउनशिप बनाने का आश्वासन देने के बाद अलगाववादियों के दबाव में अपने ही वादे से मुकर जाने का पंडित समुदाय ने जमकर विरोध किया है।
मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के पलटवार से आहत पंडितों ने गुरुवार से ही धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। यूथ ऑल इंडिया कश्मीर समाज के सदस्यों ने प्रेस क्लब परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि कश्मीर से पंडितों को निकाले जाने का दुस्साहस कोई भी नहीं कर सकता।
उन्होंने अलगाववादियों की धमकियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यासीन मलिक जैसे देशद्रोही लोगों ने हमेशा से पंडितों की कश्मीर वापसी के मूव में हमेशा ही अड़ंगा डाला है। वह कश्मीर के मूल निवासी हैं। प्रदर्शन प्रधान आरके भट्ट के नेतृत्व में किया गया। वहीं, मुफ्ती के बयान पर विभिन्न कश्मीरी संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए लामबंद होने लगे हैं।
ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी शनिवार को दिल्ली में जंतर मंतर में सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। जगटी टेनमेंट कमेटी ने भी आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है।
कश्मीर में इजरायल नहीं दोहराएंगे : मुफ्ती
इससे पहले राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री मुफ्ती ने स्पष्ट किया कि जो इजरायल में हुआ वह कश्मीर में नहीं दोहराया जाएगा। कश्मीर में पंडितों को अलग से नहीं बल्कि समाज में उनके अपने घरों में ही बसाया जाएगा। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात में भी स्पष्ट कर दिया था कि कश्मीरी पंडित घाटी में अलग से नहीं रह सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर नया श्रीनगर या सेटेलाइट टाउनशिप बनती भी है तो वह सबके लिए होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां कश्मीर की धर्मनिरपेक्षता बरकरार रहे। मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय ने देश में विशिष्ट स्थान बनाया है, उनमें दस से पंद्रह फीसद लोग ही वापस आएंगे। जितने भी लोग वापस आएंगे, उन्हें समाज में बसाने के लिए उचित माहौल बनाया जाएगा, उन्हें भी कश्मीरियत को बुलंद रखना चाहिए, ताकि देश में राज्य की छवि खराब न हो। इसके लिए सबके सहयोग करने की जरूरत होगी।
पढ़ें : मुफ्ती का यू टर्न : पंडितों के लिए घाटी में अलग से नहीं बनेगी कालोनियां
पढ़ें : विधानसभा में भी गूंजा कश्मीरी पंडितों की कॉलोनी का मुद्दा
Tags:
# kashmiri pandit
,
# accuses
,
# Mufti sayeed
,
# U Turn
,
# composite township
,
# kashmir
,
Web Title:kashmiri pandit accuses Mufti of ‘U Turn’ on composite township
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
kashmiri pandit accuses Mufti of 'U Turn' on composite township 12250549
No comments
Post a Comment