narendra modi has no brain: mamta 12247394
कोलकाता। ममता बनर्जी ने भूमि अधिग्रहण बिल पर आयोजित एक रैली में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस भावावेश में ममता मर्यादा भूल गईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बिना दिमाग वाला बता दिया। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का भी मजाक उड़ाया। मोदी सरकार पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने उस पर धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। ममता ने आरोप लगाया कि इन कारणों से आज के हालात आपताकाल से भी बदतर हो गए हैं।
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सुशासन देने की जगह केंद्र सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। रैली के दौरान अपने भाषण में ममता ने रेडियो पर प्रधानमंत्री के संबोधन मन की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि वह किसके मन की बात कर रहे हैं।
लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि ‘हर समय वे लेक्चर देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं मन की बात में वह किसकी बात करते हैं। भूमि अध्यादेश पर अपने विरोध का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि हम इसके खिलाफ हैं। हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और हम अपने रुख पर कायम रहेंगे।
पढ़ेंः ममता बनर्जी का एेलान, तोगड़िया बंगाल में नहीं घुस पाएंगे
पढ़ेंः 14 किमी पैदल जाकर ममता ने सुनी पीर
Tags:
# mamta banerjee
,
# colcata
,
# tmc
,
# narendra modi
,
# bjp
,
# pm india
,
Web Title:narendra modi has no brain: mamta
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
narendra modi has no brain: mamta 12247394
No comments
Post a Comment