Aruna Shanbaug passes away रेप के बाद 42 साल तक कोमा में रही नर्स अरुणा की मौत
मुम्बई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में पिछले 42 साल से कौमा में भर्ती 60 वर्षीय नर्स अरुणा शानबाग की मौत हो गई। वे बीते तीन दिनों से चिकित्सकों की सलाह पर वैंटिलेटर पर थी।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक शानबाग निमोनिया से पीड़ित थी और उनका उपचार चल रहा था। इसी दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। शानबाग की मौत के बाद मुम्बई के केईएम अस्पताल में का माहौल गमगीन है। अरूणा शानबाग इसी अस्पताल में नर्स थी।
Aruna Shanbaug passes away रेप के बाद 42 साल तक कोमा में रही नर्स अरुणा की मौत
No comments
Post a Comment