Breaking News

baba ramdev 12375088



चंडीगढ़। योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि हरियाणा को योग में अग्रणी बनाया जाएगा। प्रदेश भर में योग यात्राएं निकाली जाएंगी।


एक संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर हरियाणा में योग पीठ व विश्वविद्यालय खोल जाएगा। प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में व्यायामशाला खोली जाएगी और प्रशिक्षण हरिद्वार में दिया जागा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उनका पूरा सहयोग रहेगा।


भू अधिग्रहण पर विपक्ष कर रहा गलत प्रचार


बाबा रामदेव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर विपक्ष द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है। मोदी ने एक साल में देश में सकारात्मक माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि काले धन पर अभी बहुत काम बाकी है। काले धन पर अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आ पाए।



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# baba ramdev

,



Web Title:baba ramdev


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






baba ramdev 12375088

No comments