Breaking News

india is work like engine for development of world भारत बन सकता है दुनिया के विकास का इंजन: मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया में भी अपनी सरकार के एक साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि दुनिया की सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार को गति देने के लिए भारत विकास का इंजन बन सकता है।

उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में हमारी विकास दर 7.5 फीसदी हो गई। भारत दुनिया में तेजी से विकास दर्ज करने वाले देश के रूप में उभरा है।


उन्होंने कहा कि हममें और तेजी से विकास करने की क्षमता है। वहीं, पीएम ने मंगोलिया को दुनिया में लोकतंत्र की नई रोशनी करार देते हुए कहा कि खनिज संसाधन बहुल मंगोलिया को भारत की दक्षता और ऊंची विकास दर से काफी फायदा होगा।


मंगोलिया की संसद स्टेट ग्रेट हुराल में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भले ही हमारे बीच मानवीय संबंध मजबूत हैं, मगर हमारे आर्थिक रिश्ते बेहद कम हैं। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे रिश्ते नए युग के हर मोड़ पर आगे बढे़गे। यह भारत के आर्थिक विकास के साथ-साथ आगे बढे़गे।






india is work like engine for development of world भारत बन सकता है दुनिया के विकास का इंजन: मोदी

No comments