Breaking News

Manohar Parrikar accuses previous UPA Govt of not being serious on ammunition management 12378484




गोला-बारूद की कमी के लिए संप्रग सरकार ही दोषीः मनोहर पर्रिकर

नागपुर। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोला बारूद की कमी के लिए पूर्व की संप्रग सरकार को दोषी ठहराया है। संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल पर दोष मढ़ते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार गोला-बारूद के स्टॉक को लेकर गंभीर नहीं थी। उन्होंने बताया कि संप्रग सरकार ने युद्ध की स्थिति के लायक हथियार और गोलाबारूद के जखीरे को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नई सरकार के कार्यकाल में पहले से स्थिति में सुधार हुआ है। पर्रिकर का यह बयान गोलाबारूद के प्रबंधन पर आई हालिया कैग की रिपोर्ट पर आया है।



इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना भारी मात्रा में गोला-बारूद की कमी से जूझ रही है और युद्ध के दिनों के लिए इसके पास मात्र 20 दिन के हथियार एवं गोलाबारूद मौजूद हैं।



दो दिवसीय नागपुर प्रवास के दौरान पर्रिकर ने कहा कि मैं कैग की रिपोर्ट को स्वीकार करता हूं जिसमें कहा गया है कि युद्ध स्थिति में सेना के पास मात्र 20 दिन का ही हथियार एवं गोला-बारूद बचे हैं। लेकिन यह स्थिति वर्ष 2013 में थी और अब इसमें सुधार आया है। चिंता की कोई बात नहीं।



उन्होंने कहा कि गोला-बारूद के जरूरी जखीरे की हालत वर्ष 2008 से 2013 तक बहुत खराब थी और इस संबंध में गंभीरता से विचार नहीं किया गया था लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं।



ये भी पढ़ेंः कैग का बड़ा खुलासा, सिर्फ 20 दिनों तक युद्ध लड़ पाएगी हमारी सेना



ये भी पढ़ेंः 20 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# ManoharParrikar

,


# UPA Government

,


# ammunition management

,


# Nagpur

,


# CAG report

,


# NDA Government

,



Web Title:Manohar Parrikar accuses previous UPA Govt of not being serious on ammunition management


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






Manohar Parrikar accuses previous UPA Govt of not being serious on ammunition management 12378484

No comments