Breaking News

MP minister Babulal Gaur says, Russian women hugged and kissed me 12378416




बाबूलाल गौर ने कहा, ‘मुझे रशियन महिलाओं ने गले लगाया और चूम लिया’

भोपाल (ब्यूरो)। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में आने वाले प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने रूस की महिलाओं के शरीर की तारीफ करते हुए उन्हें हेल्दी कहा और बताया कि वे उन्हें गले लगाती और मस्तक पर चूमती थीं।



रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में गौर ने संदर्भित विषय पर विचार रखते-रखते अचानक अपनी रूस यात्रा का जिक्र करने लगे, फिर क्या मंच से लेकर सामने कुर्सियों पर बैठे पदाधिकारी और श्रोता न सिर्फ ठहाके लगाते रहे, बल्कि हैरान भी हुए।


वर्षों पुरानी अपनी रूस यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने चर्चा रशियन महिलाओं के मोटे होने से शुरू की और खुलासा किया वे बड़े प्रेम से उनसे गले लगीं, फिर मस्तक चूम लिया।


हालांकि उन्होंने विस्तार की इस चर्चा को ये कहते हुए समेटा कि भई, ये तो वहां सम्मान देने का तरीका है, भारत में ऐसा होता तो हंगामा खड़ा हो जाता, भारत में जूते-चप्पल चल जाते, कहीं ये फोटो तब जारी हो जाती तो भाजपा तो मुझे टिकट ही न देती।

धोती के बारे में पूछा


गौर की बातों को शुरू में हल्का-फुल्का लिया गया तो वे भी मूल विषय से हटकर अपने संस्मरण को ही धाराप्रवाह पेश करते चले गए, उन्होंने उस घटना का जिक्र कर दिया, जिसमें रशियन नेताओं की पत्नियों ने उनसे धोती के बारे में काफी कुछ पूछ लिया था।


गौर ने बताया कि उनके कई सवाल थे, मसलन-इसमें बेल्ट कहां लगाते हैं, जिप कहां है, इसे पहनते-उतारते कैसे हैं। गौर बताने से नहीं चूके कि उन्होंने महिलाओं के सभी सवाल का जवाब दिया और महिलाओं की धोती पहनने की कला सिखाने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दे दिया। इस दौरान मंच पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता और भाजपा के संगठन मंत्री अरविंद मेनन भी मौजूद रहे।

जो गीता पढ़ता है उसे न चश्मा लगता, न डायबिटीज होती है: गौर



यादव को बनाओ प्रधानमंत्री, भाजपाई मंत्री का बयान



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Russia visit

,


# Russian women

,


# Babulal Gaur

,


# Madhya Pradesh

,


# BJP

,


# INO

,


# Russia

,



Web Title:MP minister Babulal Gaur says, Russian women hugged and kissed me


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






MP minister Babulal Gaur says, Russian women hugged and kissed me 12378416

No comments