Breaking News

Naxal Poster Found In jagdalpur 12378530




सलवा जुडूम 2 के विरोध में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

बीजापुर। सलवा जुडूम 2 के विरोध में नक्सलियों ने सोमवार सुबह बीजापुर इलाके में पर्चे फेंके। पर्चों में विकास संघर्ष समिति और छबिंद्र कर्मा के खिलाफ नारे लिखे गए हैं।


नक्सली पर्चों में आदिवासियों से सलवा जुडूम शांति मोर्चा का विरोध करने के लिए कहा गया है। नक्सलियों ने भाजपा सरकार का विरोध करने के लिए भी कहा है। पर्चे सीपीआई (माओवादी) पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं।


गौरतलब है कि छबिंद्र ने ही सलवा जुडूम-2 का एलान किया है। छबिंद्र महेंद्र कर्मा के पुत्र है। महेंद्र कर्मा की कुछ साल पहले नक्सली हमले में मौत हो गई थी।


क्या लिखा है पर्चे में…


1. विकास संघर्ष समिति का बहिष्कार करें।


2. सलवा जुडूम शांति मोर्चा का बहिष्कार करें।


3. तीसरी बार सलवा जुडूम लूटपाट का विरोध करें।


4. जनता का धन मान [अस्तित्व] को बचाने आगे आएं।


5. बस्तर की संपति को विदेशी साम्राज्यवादियों को सौंपने वाले दलाल नेताओं को मार भगाएं।


6. आदिवासियों का हत्यारा छबिंद्र कर्मा मुर्दाबाद।


7. जल, जंगल, जमीन के ऊपर आजाद अधिकार के लिए संघर्ष करें।


8. कट्टर हिंदु फांसीवादी भाजपा सरकार के कानून का विरोध करें।


भाकपा [माओवादी]


जिन्दाबाद!


सीपीआई [माओवादी]


पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी


गया में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर


नक्सलियों ने 500 ग्रामीणों को बंधक बनाया, रेलवे ट्रैक उड़ाया



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Naxal

,


# Naxal Poster

,


# jagdalpur

,


# Maoist attack

,


# Salwa Judum part two

,


# Salwa Judum founder Mahendra Karma

,


# Chhavindra Karma

,


# Vikas Sangharsh Samiti

,


# Chhattisgarh

,


# Bastar

,



Web Title:Naxal Poster Found In jagdalpur


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






Naxal Poster Found In jagdalpur 12378530

No comments