Breaking News

Partner poisned woman with whom is in live in relation 12378581




लिव इन रिलेशन में रह रही महिला को उसके साथी ने जहर दिया, मौत

हैदराबाद । लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला को उसके ही पार्टनर द्वारा जहर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस महिला की मौत हो गई है। नेरेडमेट पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि चार दिन पहले पीडिता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रीना, नल्ला नरेंद्र नाम के युवक के साथ रहती थी। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बेटी को घर में बंदकर शारीरिक व मानसिक यातनाएं देता था।


शिकायत के मुताबिक चार दिन पहले रीना को जबरदस्ती एक पेय पदार्थ पीने के लिए मजबूर किया था। जिसे पीने के बाद उसे खून की उल्टी शुरू हो गई और सोमवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अपनी प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक को आइपीसी की धारा 302 (हत्या का मामला) के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।


पढ़ें : आइआइटी के सुरक्षा गार्ड की गला रेत कर हत्या



संत ज्ञानेश्वर के उत्तराधिकारी की भी हत्या



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Hyderanad

,


# partner poisned

,


# woman poisned

,


# woman died

,



Web Title:Partner poisned woman with whom is in live in relation


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






Partner poisned woman with whom is in live in relation 12378581

No comments