Breaking News

Policeman booked for sending flirtatious messages to air hostess दरोगा का SMS 'तुम जैसी खूबसूरत लड़की के सा‌थ कॉफी पीना चाहता हूं'


एअरहोस्टेस से फ्लर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार दरोगा के कारनामों से पर्दा उठता जा रहा है। अपने आरोपी दरोगा की विभागीय जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सब इंस्पेक्टर परसुराम लांढे के वो सारे संदेश सार्वजनिक कर दिए हैं जो पीड़ित लड़की को लगातार भेजे जा रहे थे।

मामला मुंबई का है जहां सब इंस्पेक्टर परसुराम पर उसकी उम्र से 11 साल छोटी ट्रेनी एअर होस्‍टेस ने उस पर फ्लर्ट करने और परेशान करने का आरोप लगया है। ट्रेनी एअर होस्टेस की शिकायत पर आरोपी परसुराम को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।


पुलिस की विभागीय जांच में सामने आया है कि 32 साल के परसुराम लांढे ने पीड़ित महिला को अनेकों संदेश भेजे हैं। इस संदेशों जरिए आरोपी ने महिला से कई बार उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी है अपने साथ बाहर जाने के लिए भी कहा है।






Policeman booked for sending flirtatious messages to air hostess दरोगा का SMS 'तुम जैसी खूबसूरत लड़की के सा‌थ कॉफी पीना चाहता हूं'

No comments