Recruitment of Class IV in Tees Hazari Court 10वीं पास की बंपर भर्ती, 20 हजार रुपए सैलरी
तीस हजारी न्यायालय में 118 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञपित जारी की है। इन पदों में बुक बाइंडर का 1 पद, चपरासी / ऑडरली / डैक चपरासी के 102 पद, स्वीपर / सफाई कर्मचारी के 3 पद और चौकीदार के 12 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
विज्ञापित पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को निर्धारित नियमों के तहत आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना की 6 जून, 2015 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 5,200 – 20,200 रुपये और ग्रेड पे के तहत बुक बाइडंर व चपरासी / ऑडरली / डैक चपरासी के लिए 2,400 तथा शेष पदों के लिए 2,000 रुपये दिए जाएंगे।
Recruitment of Class IV in Tees Hazari Court 10वीं पास की बंपर भर्ती, 20 हजार रुपए सैलरी
No comments
Post a Comment