RBI would possibly get some other likelihood to deposit rs 500 rs 1000 outdated notes
नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 500 और 1000 रुपए के बंद हो चुके नोट बदलने के लिए एक और मौका दे सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार एक निश्चित राशि को ही इस योजना के तहत बदला जा सकता है. जानकारी के मुताबिक RBI के पास बड़ी संख्या में ऐसे सवाल पहुंचे थे, जिनमें पूछा गया कि जो लोग समय रहते अपने Outdated Notes बैंक में जमा नहीं करवा सके हैं, उनका क्या होगा?
सूत्र बता रहे हैं कि इसकी सीमा केवल 2000 रुपये रखी जा सकती है. इसके लिए रिजर्व बैंक कोई अलग व्यवस्था भी कर सकता है. यह बहुत कम समय के लिए होगा ताकि इसका गलत इस्तेमाल न किया जाए.
पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के बाद 30 दिसंबर तक सभी 1000 और 500 के पुराने नोटों को अपने बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा गया था. हालांकि इस अवधि में देश मौजूद नहीं रहे लोग अभी भी अपने पुराने नोट आरबीआई में बदलवा सकते हैं.
फरवरी के अंत तक नकद निकासी सीमा खत्म
रिजर्व बैंक नकदी की स्थिति में सुधार को देखते हुए फरवरी के आखिर तक बैंकों व एटीएम से पैसे निकालने की पाबंदी खत्म कर सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी संसद की स्थायी समिति के समक्ष जल्द हालात सामान्य होने का आश्वासन दिया था. मालूम हो कि आरबीआई ने हाल ही में एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दी थी. लेकिन बचत बैंक खातों के लिए 24 हजार रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा को बनाए रखा.
RBI would possibly get some other likelihood to deposit rs 500 rs 1000 outdated notes
Tags: RBI, Demonetization, outdated now not exchange, some other likelihood to outdated observe deposit, Outdated Notice, Likelihood to deposit rs 500 rs 1000 outdated notes, Hindi Information
No comments
Post a Comment