Breaking News

रेप का फ़रार आरोपी आपके मंत्रिमंडल में कैसे है अखिलेश? राज्यपाल ने लिखा पत्र


Ram-Naik_Mulayam-Singh_Gayatri-Prajapati

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और बसपा के बाद तीसरे नंबर पर घिसट रही समाजवादी पार्टी और उसके नए-नवेले मुखिया अखिलेश यादव के वाकई दुर्दिन चल रहे हैं.


अपने पिता मुलायम सिंह के नज़दीकी और गैंग रेप के फ़रार आरोपी गायत्री प्रजापति के चलते पहले ही ज़लालत झेल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश को अब राज्यपाल ने आइना दिखा दिया है.


रविवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर सवाल किया कि उनके कैबिनेट में बने रहने का क्या औचित्य है.


चिट्ठी में राज्यपाल ने लिखा है कि, सुप्रीम कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री, गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक महिला तथा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अपने साथियों सहित सामूहिक दुष्कर्म के आरोप को संज्ञान में लेते हुए गैर जमानती वारण्ट जारी किया है.


राज्यपाल ने आगे लिखा कि इस प्रकार के मंत्री के कैबिनेट में बने रहने तथा उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से लोकतांत्रिक शुचिता, संवैधानिक मर्यादा व संवैधानिक नैतिकता का गंभीर प्रश्न उत्पन्न होता है.


राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री, गायत्री प्रसाद प्रजापति के कैबिनेट में बने रहने के औचित्य पर अपने अभिमत से उन्हें शीघ्रातिशीघ्र अवगत कराएं.


राज्यपाल नाईक ने कहा है कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार फरार चल रहे उक्त कैबिनेट मंत्री के विदेश भाग जाने की आशंका को देखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उनके विरूद्ध न केवल लुक आउट नोटिस जारी किया गया है बल्कि पासपोर्ट प्राधिकारी द्वारा उनका पासपोर्ट भी निलम्बित कर दिया गया है.




राज्यपाल ने कहा, प्रजापति के राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए कथित रूप से कारित किया गया उपरोक्त आशय का अपराध एक नितान्त गंभीर प्रकृति की घटना है.


राज्यपाल ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विभिन्न चैनलों से यह भी ज्ञात होता है कि स्वयं मुख्यमंत्री ने भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि प्रजापति को तुरंत आत्म-समर्पण कर देना चाहिए परन्तु जैसा कि ज्ञात होता है कि प्रजापति द्वारा अभी तक आत्म-समर्पण नहीं किया गया है और वह लगातार फरार चल रहे हैं, उनके विदेश भाग जाने की आशंका है.


उन्होंने कहा है कि समाचार पत्रों में आई खबरों के अनुसार फरार चल रहे गायत्री की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा उनके विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है.



Comments


comments



#Uncategorized

No comments