Breaking News

Anil Ambani to start Clean India initiative at Kamakhya temple 12187026



21 03 2015 21cnt02कामाख्या मंदिर में सफाई करेंगे अंबानी

गुवाहाटी। उद्योगपति अनिल अंबानी जल्द ही असम स्थित कामाख्या मंदिर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करेंगे। शनिवार को पत्नी टीना अंबानी के साथ दर्शन को पहुंचे उद्योगपति ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस मंदिर की सूरत बदली जाएगी। उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर की परिक्रमा की और पुजारी ने चांदी पूजा कराई। परिवार के अन्य सदस्यों ने कन्या पूजा की।



पुजारी से बातचीत में अनिल अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जल्द ही मंदिर में भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। उनके सहयोगियों का कहना है कि मंदिर बोर्ड ने उनसे सहायता का अनुरोध किया था, जिसके बाद उद्योगपति ने यह अभियान चलाने की बात कही।



मंदिर बोर्ड इस बाबत विवरण उपलब्ध कराएगा, जिस पर उद्योगपति की ओर से अमल किया जाएगा। दर्शन के बाद अंबानी ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से भी मुलाकात की।



गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने अनिल अंबानी का नाम अपने नौ रत्नों में शामिल किया था।



पढ़ेंः अनिल अंबानी के खिलाफ वारंट



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Anil Ambani

,


# start

,


# Clean India

,


# initiative

,


# Kamakhya temple

,



Web Title:Anil Ambani to start Clean India initiative at Kamakhya temple


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)




Anil Ambani to start Clean India initiative at Kamakhya temple 12187026

1 comment

Anonymous said...

hi