Bangladesh were made to lose Quarter Final Against India Sheikh Hasina
नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश का वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला भले ही बीती बात हो गया हो, पर बांग्लादेश में विवादित अम्पायरिंग और नो बॉल पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों से शुरू हुआ अम्पायरिंग का विरोध आईसीसी प्रेजिडेंट मुस्तफा कमाल से होते हुए देश के क्रिकेट प्रेमियों और प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने शनिवार को खुलकर अम्पायरिंग को गलत ठहराते हुए कहा कि बांग्लादेश की जीत तय थी। शेख हसीना ने कहा, ‘अगर अम्पायरों ने गलत फैसले न दिए होते, तो हम जरूर जीत जाते। भविष्य में बांग्लादेश की जीत जरूर होगी।’ उन्होंने यह भी कहा है कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जानबूझकर बांग्लादेश को हराया गया।
पढ़ें: ICC ने प्रेजिडेंट को ही दे डाली नसीहत
पीएम शेख हसीना ने यहां तक कह दिया कि अगर अंपायरिंग में एक भी गलती न हुई होती तो भारतीय टीम बांग्लादेश को नहीं हरा पाती।
गौरतलब है कि इसके पहले आईसीसी प्रेजिडेंट मुस्तफा कमाल ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि क्वॉर्टर फाइनल में भारत को फायदा पहुंचाने के लिए गलत अम्पायरिंग का सहारा लिया गया।
यह भी पढ़ें: ICC प्रेजिडेंट बोले, गलत अंपायरिंग से जीता भारत
कमाल ने कहा था कि अम्पायरिंग ने एक के बाद एक सारे फैसले बांग्लादेश के खिलाफ सुनाए। कमाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं।
आईसीसी ने हालांकि कमाल के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सोच-समझकर बयान देना चाहिए था। आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने यहां तक कह दिया कि मुस्तफा कमाल का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।
अंग्रेजी में पढ़ें: India won because of umpires: Bangladesh PM
शुक्रिया
अपना कॉमेंट देने के लिये धन्यवाद.
वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ईमेल भेजी गई है। कृपया उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Bangladesh were made to lose Quarter Final Against India Sheikh Hasina
No comments
Post a Comment