17 more farmers died in uttar pradesh 12243511
लखनऊ [जेएनएन]। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसान सरकारी आश्वासनों के बावजूद उबर नहीं पा रहे हैं। इस कारण किसानों की लगातार मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और किसानों की फसल तबाही के चलते मौत हो गई। जबकि मध्य प्रदेश के भिंड जिले व हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक-एक किसान की फसल बर्बाद होने के बाद हार्ट फेल से मौत हो गई।
हापुड़ जिले के धौलाना स्थित गांव बझैड़ा कला के शकील की हृदयगति रुकने से मौत हो गई, जबकि बुलंदशहर के औरंगाबाद के तालमनगर गांव निवासी अजय कुमार जाटव फसल बर्बाद होने के बाद बैंक के कर्ज का नोटिस मिलने पर सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। कर्ज में डूबे मुजफ्फरनगर के भौरा कला क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रायसी निवासी परवेंद्र को दिल का दौरा पड़ा और जान चली गई।
रामपुर के शाहबाद क्षेत्र के असालतपुर गांव में किसान रणसिंह और केमरी क्षेत्र के मनोना निवासी काशीराम भी फसल की बर्बादी देख सहन नहीं कर सके और जान गंवा दी। इसके अलावा सम्भल में नखासा क्षेत्र के गांव केशोपुर भंडी निवासी विधवा कमला सैनी खेत में गेहूं काटने गई थी, लेकिन फसल नष्ट देख उसे दिल का दौरा पड़ा और वहीं मौत हो गई।
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र के गांव गौनेरा में नत्थूलाल और शाहजहांपुर के तिलहर तहसील के गांव खेड़ारठ में भी नत्थूलाल की सदमे से मौत हो गई। दोनों किसानों पर बैंक का कर्ज था। हाथरस के निनामई गांव के करन सिंह भी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और बर्बाद फसल देख सदमे से प्राण त्याग दिए। कर्ज में डूबे बरेली की नवाबगंज क्षेत्र के गांव रुकमपुर निवासी तिलकराम ने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
इसके अलावा कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में बुधौली गांव के राजबहादुर और भोगनीपुर क्षेत्र में तारनपुर गांव के रामनाथ की फसल बर्बादी के चलते सदमे से मौत हो गई। फतेहपुर में असोधर क्षेत्र के मगदल पाल की भी सदमे से जान चली गई। फर्रुखाबाद में नवाबगंज क्षेत्र निवासी मातादीन शाक्य का हार्ट फेल हो गया। वह बैंकों व साहूकारों के कर्ज से परेशान थे।
कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी शिव कुमार सिंह पैदावार अच्छी न मिलने पर परेशान थे। अचानक तबीयत बिगड़ी और हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। लखीमपुर के बगरेठी निवासी किसान रामपाल सिंह की भी सदमे से मौत हो गई है, जबकि फसल खराब होने के कारण बाराबंकी के रामपुर मजरे घुंघटेर निवासी छेदा रावत की हृदयाघात से मौत हो गई। तीन मई को उनकी बेटी की शादी होने वाली है।
पढ़ें : तबाह किसानों को केंद्र से सीधी मदद का अाश्वासन
पढ़ें : मथुरा में हेमामालिनी ने लिया फसल के नुकसान का जायजा
Tags:
# farmer died
,
# uttar pradesh
,
# crop
,
# rain
,
# storm
,
Web Title:17 more farmers died in uttar pradesh
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
17 more farmers died in uttar pradesh 12243511
No comments
Post a Comment