Breaking News

21 rain-hit farmers die in uttar pradesh 12240095




मौसम की मार: 21 और किसानों ने जिंदगी का साथ छोड़ा

लखनऊ [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश में मौसम की मार से बर्बाद किसानों की पीड़ा पर भले सियासत गर्म हो, सरकार आर्थिक मदद की घोषणा और उसकी राशि बढ़ाने के लिए अपनी ठोंक रही हो, लेकिन इन सबके बीच फसल की बर्बादी के गम में ‘अन्नदाता’ एक-एक कर दम तोड़ते जा रहे हैं। फसल क्षति के कारण टूट चुके किसान बैंक व साहूकारों के कर्ज के कारण भी भयभीत हैं। सरकारी इमदाद सर्वे के कालमों में उलझी हुई है। पिछले 24 घंटे में 21 और किसानों की मौत हो गई। इनमें पांच किसानों ने फांसी लगा ली।



फीरोजाबाद के नगला खंगर स्थित वलीपुर गांव निवासी किसान माधव सिंह (50) ने सोमवार सुबह खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली। पिछले दिनों बारिश से उसकी आलू की फसल प्रभावित हुई, जो ठीकठाक बच गई उसे रविवार को कोल्ड में आलू रखने गया था। वहां उसको जगह नहीं मिली। इस बात से वह तनाव में आ गया था।



हमीरपुर में खन्ना क्षेत्र के ग्राम बिरौरा निवासी चंदन सिंह (55) तथा बिंवार के सायर गांव निवासी मलखान (40) ने फांसी लगा ली। दोनों कर्ज से लदे थे। हरदोई में सांडी क्षेत्र के बरौलिया निवासी माधव राम (50) खेत में ही फांसी पर झूल गया। बदायूं जिले के वजीरगंज में छोटे (30) ने फांसी लगा ली।



संभल के चन्दौसी में गांव मिठनपुर मौजा निवासी किसान किशनलाल (35) खेत में ही सदमे से चल बसे। भमौरी पट्टी गांव निवासी पूरन सिंह (40) और रजपुरा क्षेत्र के गांव सेमरी में किशना देवी (50) की भी सदमे से मौत हो गई।



बरेली के आंवला तहसील के गांव सूदनपुर निवासी टीकाराम (40), कैंट क्षेत्र के गांव इचौलिया निवासी गंगाराम, बदायूं के बिसौली तहसील के गांव पैगाभीकमपुर निवासी श्रीपाल (50), अलीगढ़ में अतरौली के गांव रायपुर मुजफ्ता के किसान गेंदा लाल (55) और गांव पनेहरा में अनोखेलाल (58) ने भी फसल के नुकसान और कर्ज की चिंता में घुटकर दम तोड़ दिया।



कन्नौज के छिबरामऊ ब्लाक के नगला महुआ निवासी रामसेवक यादव (50) व इब्राहिमपुर निवासी रामशंकर(55) की मृत्यु हृदयाघात से हो गई। पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के गांव किशनी निवासी राधेश्याम जोशी की मौत भी ऐसे ही हुई। बांदा में बबेरू के ग्ररौली रुपहाई निवासी रामखेलावन (65) और नरैनी क्षेत्र के बिल्हरका गांव निवासी बलवंत (52) भी सदमा नहीं सह सके। इसी तरह फतेहपुर जिले में मदुरी गांव निवासी देवी प्रसाद विश्र्वकर्मा (45) की भी मौत हो गई। चित्रकूट में छीबों निवासी ओंकार नाथ त्रिपाठी (62) और आनंदपुरवा निवासी बैकल (65) की मृत्यु हृदयाघात से हो गई।



पढ़ें : फसल बर्बादी के गम में 29 और किसानों की मौत



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# rain hit farmers

,


# die

,


# uttar pradesh

,


# suicide

,


# storm

,


# crop

,



Web Title:21 rain-hit farmers die in uttar pradesh


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





21 rain-hit farmers die in uttar pradesh 12240095

No comments