Aam Aadmi Party has become VIP in 50 days, tweets Ajay Maken 12237185
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पद्रेश कांग्रेस की कमान संभालने वाले अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह पचास दिनों में आम आदमी से वीवीआईपी और वीआईपी पार्टी बन गई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वह रविवार को जब तालकटोरा स्टेडियम के पास से गुजर रहे थे तब उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम के दो विभिन्न गेटों पर वीवीआईपी और वीआईपी के लिए बनाए गए रास्तों को देखा। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब किस तरह से वीवीआईपी पार्टी हो गई है इसका पता इससे चल जाता है।
गौरतलब है कि दिल्ली में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की है। इसका शुभारंभ उन्होंने तालकटोरा स्टेडियम से ही किया था। इस दौरान वीवीआईपी और वीआईपी कार्ड होल्डर के लिए अलग से रास्ता बनाया गया था। माकन ने इसी पर ही तंज कसा है कि सत्ता में आने के बाद अब आप वीआईपी की तरह व्यवहार कर रही है।
माकन के इस वार के जवाब में आप के नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि कांग्रेस को वीवीआईपी कल्चर अपनाए हुए साठ वर्ष से भी अधिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले भी केजरीवाल सरकार के द्वारा एंटी करप्शन हेल्पलाईन शुरू की गई थी, लेकिन बाद में आप सरकार के जाने के बाद इसको बंद कर दिया गया था।
पढ़ें: दिल्ली प्रदेश की कमान संभालते ही आप पर बरसे माकन
कांग्रेस चलाएगी जागरुकता अभियान
Tags:
# ajay maken
,
# aap aadmi party
,
# anti corruption helpline
,
# talkatora stadium
,
# VIP-VVIP entry
,
# aap
,
# DPCC Chief
,
Web Title:Aam Aadmi Party has become VIP in 50 days, tweets Ajay Maken
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Aam Aadmi Party has become VIP in 50 days, tweets Ajay Maken 12237185
No comments
Post a Comment