Breaking News

AAP Planning to launch anti corruption App 12231181




‘आप’ के इस हथियार से भ्रष्टाचारियों का बच पाना मुश्किल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भ्राष्टाचारी नेताओँ और अधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढा़ने के लिए तगड़ी योजना तैयार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में केजरीवाल ऐसा हथियार लेकर आ रहे हैं जो दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में काफी हद तक कारगर साबित होगा।


अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में जब अपनी पहली पारी शुरू की तो भ्रष्टाचार से दो-दो हाथ करने के लिए उन्होंने स्टिंग को खूब बढ़ावा दिया। स्टिंग अॉपरेशन की मदद से उन्होंने कई भ्रष्टाचारी घूसखोर अधिकारियों की पोल खोलने में भी सफल रहे।


अब जब केजरीवाल अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं तो वे इस बार भी भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए केजरीवाल इस बार भी स्टिंग को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन कलेवर बदला हुआ होगा।


आम आदमी पार्टी में दिल्ली की जनता के लिए एंटी-करप्शन एेप लाने की तैयारी में है। एेप लगभग तैयार हो चुका है, इसे अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। इस एेप के जरिए ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करना आसान होगा। दिल्ली सरकार की इस योजना को AAP की एंटी करप्शन हॉटलाइन के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।


सूत्रों की मानें तो किसी भी स्मार्टफोन पर इस एेप को डाउनलोड किया जा सकेगा। एेप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी शख्स ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। रिकॉर्डिंग अपने आप सर्वर में चली जाएगी, जिसका संचालन सरकार द्वारा किया जाएगा।


पढ़ेंः नीतीश-केजरी की दोस्ती में लालू बन सकते हैं रोड़ा


पढ़ेंः राहुल से हाथ मिलाना चाहते थे केजरी



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# AAP anti corruption App

,


# corruption

,


# Arvind Kejriwal

,


# sting

,



Web Title:AAP Planning to launch anti corruption App


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





AAP Planning to launch anti corruption App 12231181

No comments