Breaking News

aap will hold 'baeman hatao, punjab bachao' rally in punjab 12240658




आप पंजाब में निकालेगी ‘बेइमान भगाओ पंजाब बचाओ’ रैली

मोहाली। पंजाब में आम आदमी पार्टी आगामी 15 मई से 30 मई तक ‘बेइमान भगाओ पंजाब बचाओ’ रैली निकालेगी। इस दौरान हर जिले में लोगों को आप की नीतियों और संगठन के बारे में बताया जाएगा। यह बात यहां सोमवार को पार्टी की पंजाब इकाई की बैठक के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह ने कही।



सिंह ने इस दौरान केंद्र सरकार को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा न तो काला धन वापस लाने में सफल रही है और न ही लोगों के अच्छे दिन आए हैं। वह सिर्फ कांग्रेस की नीतियों पर चल रही है। पार्टी 22 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ रैली करेगी। उन्होंने रैली में पंजाब के किसानों को बड़ी संख्या में आने का आह्वान किया।



मंगलवार को चंडीगढ़ में योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ कोई और समानांतर संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पार्टी सदस्यों को हिदायत दी कि ऐसी किसी बैठक में शामिल न हों।



केजरीवाल के नाम पर ही लड़ेंगे पंजाब में चुनाव



पंजाब में आप का चेहरा कौन होगा इस पर सिंह ने कहा कि आप केजरीवाल के नाम पर ही पंजाब में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पंजाब में कांग्रेस, भाजपा-अकाली दल से कौन-कौन से चेहरे आप में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भी आ सकता है, लेकिन अगर कोई ये सोच कर आएगा कि पार्टी में उसको पद मिलेगा या फिर उसे टिकट दी जाएगी तो गलत है।



पीएम के फाइव स्टार एक्टिविस्ट कहे जाने पर भड़की आप-कांग्रेस



सोशल मीडिया पर किया कमेंट तो होगी गंभीर कार्रवाई



संजय सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि आप के पदाधिकारियों से लेकर सदस्य तक कोई भी अगर सोशल मीडिया या मीडिया में टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने कहा कि 15 अप्रैल को एक बार फिर पंजाब को लेकर बैठक होगी।



यह लोग गोडसे के समर्थक



भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शहीद भगत सिंह पर विवादित टिप्पणी करने पर संजय सिंह ने कहा कि ये लोग गोडसे के समर्थक हैं।



पढ़ें: योगेंद्र-प्रशांत के समर्थन में खुल कर सामने आए आप के दस विधायक



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# sanjay singh

,


# arvind kejriwal

,


# aap

,


# aam aadmi party

,


# aap rally

,


# baeman hatao

,


# punjab bachao’ rally

,


# assembly election

,



Web Title:aap will hold ‘baeman hatao, punjab bachao’ rally in punjab


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





aap will hold 'baeman hatao, punjab bachao' rally in punjab 12240658

No comments