Breaking News

Accused Rapist who fled UK caught in Delhi 12239962




ब्रिटेन में दुष्कर्म कर भाग आया था भारत, गिरफ्तार

नई दिल्ली [जासं]। स्कॉटलैंड (ब्रिटेन) में एक युवती से दुष्कर्म और दूसरी युवती से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम आइजीआइ एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया।



आरोपी का नाम रमिंदर सिंह है। वह जुलाई 2012 में पांच दिन के अंदर ब्रिटिश युवतियों को शिकार बनाकर दोस्त की मदद से भारत भाग आया था और पंजाब में पहचान बदलकर रह रहा था। फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा या न्यूजीलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्राइम ब्रांच ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना ब्रिटिश हाई कमीशन को दे दी है। ब्रिटिश पुलिस उसे दिल्ली की कोर्ट में पेश कर स्काटलैंड ले जाएगी।



संयुक्त आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव के मुताबिक, 28 वर्षीय रमिंदर सिंह कपूरथला (पंजाब) के इब्राहिमपुर का रहने वाला है। वह अविवाहित है। उसका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और वहीं से पढ़ाई की। रोपड़ से इलेक्टि्रकल इंजीनिय¨रग में डिप्लोमा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वर्ष 2009 में ब्रिटेन चला गया। एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) स्थित टेलफोर्ड कॉलेज से उसने हॉस्पिटैलिटी में हॉयर नेशनल डिप्लोमा हासिल किया। इसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी की।



एजेंसी ने उसे एडिनबर्ग के सीसी ब्लूम क्लब में बाउंसर के रूप में रखवा दिया था। रमिंदर 18 जुलाई, 2012 की रात एक ब्रिटिश युवती (27) को सुनसान जगह पर ले गया और पिटाई की। युवती के बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। 22 जुलाई को दूसरी ब्रिटिश युवती (21) को पिलविग पब्लिक पार्क में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उसने हैवानियत की हदें पार कर उसे बुरी तरह से पीटा। जबड़ा तक तोड़ दिया। बेहोश होने पर उसे पार्क में छोड़कर भाग गया था।



वारदात के तीन घंटे के अंदर रमिंदर ने स्काटलैंड छोड़ दिया। उसने दोस्त को बताया कि उसकी मां बीमार है, उसके जाने की व्यवस्था तुरंत कर दे। दोस्त ने उसे ग्लासगो एयरपोर्ट पर छोड़ा। वह अमीरात एयरलाइंस से पहले दुबई फिर 24 जुलाई को दिल्ली आया।



ऐसे चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे



एडिनबर्ग पुलिस ने रमिंदर के खिलाफ एक मामले में दुष्कर्म व दूसरे मामले में दुष्कर्म का प्रयास व हत्या का प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया था। इंटरपोल ने 24 जुलाई को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।



ब्रिटिश सरकार ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से पंजाब पुलिस से संपर्क कर रमिंदर को गिरफ्तार कर सौंपने का अनुरोध किया। रमिंदर की मां व चाचा के चंडीगढ़ पुलिस में होने से उसे नहीं पकड़ा गया। दो महीने पूर्व ब्रिटिश हाई कमीशन ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया। क्राइम ब्रांच ने उसे ढूंढना शुरू किया। वह जसदीप सिंह बाजवा के नाम से पंजाब के शहरों में छिपकर रह रहा था।



कुछ महीने पहले पंजाब पुलिस एकेडमी में भी रहा। पांच अप्रैल की शाम एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक चांद, डीसीपी भीष्म सिंह, एसीपी केपीएस मल्होत्रा व इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह संधू, एसआइ नीरज कुमार व विजय समारिया की टीम को पता चला कि रमिंदर दोस्त को छोड़ने आइजीआइ एयरपोर्ट आ रहा है, तभी उसे दबोच लिया गया।



पढ़ें : तीन लोगों के डीएनए से आइवीएफ बेबी को हरी झंडी



पढ़ें : ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों, छात्रों पर हेल्थ सरचार्ज



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Accused Rapist

,


# fled UK

,


# caught Delhi

,


# raminder singh

,


# rape

,



Web Title:Accused Rapist who fled UK caught in Delhi


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Accused Rapist who fled UK caught in Delhi 12239962

No comments