Air India to reward pilots who make onboard announcements in Hindi 12237051
नई दिल्ली। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने एक अनोखा तरीका निकाला है। उड़ान के दौरान विमान में हिंदी में उद्घोषणा करने वाले पायलटों को एयरलाइन पुरस्कृत करने की योजना बना रही है। ज्यादातर पायलट विमान में अंग्रेजी में उद्घोषणा करते हैं।
सूत्र बताते हैं कि हाल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरलाइन प्रबंधकों की बैठक के दौरान ¨हदी के मसले पर चर्चा हुई थी। अधिकारियों का मानना था कि उड़ान के दौरान पायलटों को विमान में अंग्रेजी के साथ ¨हदी में भी उद्घोषणा करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। पिछले साल केंद्र में भाजपा की सरकार के आने के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कार्यालयों में ¨हदी के इस्तेमाल पर जोर दिया था।
पढ़ें: एयर इंडिया का विमान आपात स्थिति में वापस अमेरिका में उतरा
Tags:
# air india
,
# reward pilots
,
# onboard announcements
,
# announcement in Hindi
,
#
,
Web Title:Air India to reward pilots who make onboard announcements in Hindi
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Air India to reward pilots who make onboard announcements in Hindi 12237051
No comments
Post a Comment