BJP protests in JK Assembly over yesterday's terror attack 12243410
जम्मू [जागरण ब्यूरो]। भाजपा विधायकों ने कश्मीर में एक ही दिन में हुए तीन आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को राज्य विधानसभा में जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अफस्पा न हटाए जाने का पोस्टर भी लहराया। दूसरी ओर विपक्षी दल नेकां व कांग्रेस ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने कश्मीर में आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा विधायक गगन भगत पोस्टर लेकर आए थे, जिस पर लिखा हुआ था ‘बिग नो टू अफस्पा’।
भाजपा विधायकों की ओर से अफस्पा न हटाने पर जोर देने पर नेकां विधायक अली मुहम्मद सागर ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में अफस्पा हटाने का मुद्दा शामिल है। इस बीच, कांगे्रस विधायक दल के नेता नावांग रिगजिन जोरा भी अपनी सीट से उठ खड़े हुए और भाजपा विधायकों से कहा कि वे ड्रामा न करें।
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बारिश व बाढ़ से नुकसान पर विस में विपक्ष का हंगामा
पढ़ें : महबूबा के मंत्री बनने की अटकलों के बीच मोदी से मिले सईद
Tags:
# BJP protest
,
# JK Assembly
,
# jammu kashmir
,
# terror attack
,
# pakistan
,
Web Title:BJP protests in JK Assembly over yesterday’s terror attack
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
BJP protests in JK Assembly over yesterday's terror attack 12243410
No comments
Post a Comment