Breaking News

Colonel js gill and kingra suspended from punjab AAP 12237078




‘आप’ पंजाब से कर्नल गिल और किंगरा सस्पेंड

जालंधर [जासं]। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने लुधियाना के कर्नल जेएस गिल और फरीदकोट के एचएस किंगरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया है। दोनों को आगामी 72 घंटे के भीतर उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए कहा गया है।



कर्नल गिल और किंगरा को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि शिकायत कमेटी के डॉ. दलजीत सिंह एवं एडवोकेट प्रणव राय ने की। एडवोकेट प्रणव राय ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के अलावा वह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर रहे थे, जो सही नहीं था। दोनों की सस्पेंशन के बारे में पार्टी के फेसबुक पेज पर भी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।



आप में बगावत तेज, अब छोटेपुर और खालसा में ठनी



लुधियाना [जासं]। आम आदमी पार्टी (आप) में उठे तूफान व गुटबंदी की चिंगारी अब पंजाब में आ पहुंची है। फतेहगढ़ साहिब से सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने रविवार को पार्टी के पंजाब के कनविनर सुच्चा सिंह छोटेपुर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी में किसको शामिल करना है और क्या-क्या निर्णय लेने हैं, इस बारे में अकेले छोटेपुर को कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह पार्टी के अस्थायी कन्वीनर हैं। उन्होंने कहा कि आप में पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सोच के खिलाफ चलने वाले कुछ लोग शामिल हो गए हैं। जल्द ही उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।



यहां प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जल्द ही आप के पंजाब में नए ढांचे का एलान कर दिया जाएगा। तब तक के लिए आठ सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है और छोटेपुर आरजी कन्वीनर तैनात गया है।



जंडाली को आप में शामिल करने को लेकर सभी सहमत नहीं



खालसा ने कहा कि बसपा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंह जंडाली को आप में शामिल करने का फैसला केवल सुच्चा सिंह का है, जबकि पार्टी के अन्य सदस्य इससे सहमत नहीं हैं। इसके लिए आप की राज्य स्तरीय होने वाली बैठक में मुद्दा उठाया जाएगा।



पढ़ें : आप की चेतावनी, प्रशांत-योगेंद्र की रैली में कोई कार्यकर्ता न जाएं



पढ़ें : योगेंद्र-प्रशांत गुट की बैठक पर विचार करे आप : कुमार विश्वास



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# app crisis

,


# Colonel gill

,


# hs kingra suspen

,


# punjab AAP

,



Web Title:Colonel js gill and kingra suspended from punjab AAP


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Colonel js gill and kingra suspended from punjab AAP 12237078

No comments