Breaking News

Congress sold the nation to benefit the rich: Modi 12233523




मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- अमीरों के लिए बेच दिया देश

बेंगलुरु। कांग्रेस द्वारा अपनी सरकार को अमीर समर्थक बताए जाने से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब वह खुद सत्ता में थी, तो उसने अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए देश बेच दिया था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन भाषण में मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तथ्यों के आधार पर विपक्ष के दुष्प्रचार का मुकाबला करने का आह्वान किया।


सरकार की कई योजनाओं का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजग सरकार देश के गरीब और कमजोर तबके की भलाई के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि पिछली संप्रग सरकार इस रास्ते पर चल रही थी। उन्होंने पूछा कि क्या कोयला खदान आवंटन में अमीरों के हितों की रक्षा नहीं की गई? संप्रग सरकार ने गरीबों के पैसों को सुविधा संपन्न लोगों पर लुटा दिया। हमने सिर्फ 20 खदानों की नीलामी से दो लाख करोड़ रुपये कमाए। और यह पैसा उन्हीं अमीरों की जेब से आया है। क्या अब भी कोई कह सकता है कि भाजपा सरकार अमीरों के फायदे के लिए काम कर रही है?


हाशिए पर धकेले गए आडवाणी ने कार्यकारिणी में नहीं दिया भाषण


मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक करोड़ गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने जा रही है। गैस की कीमतों को पांच डॉलर प्रति यूनिट से कम की कीमत पर लाया गया, जिसे संप्रग सरकार ने 8.4 डॉलर कर दिया था।


पढ़ें: तंबाकू चेतावनी पर पीएम मोदी का सीधा दखल



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# narendra modi

,


# national executive meet

,


# selling the nation

,


# congress

,


# pro-rich approach

,


# NDA Government

,


# Prime Minister

,


#

,



Web Title:Congress sold the nation to benefit the rich: Modi


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Congress sold the nation to benefit the rich: Modi 12233523

No comments