dial 112 from help anywhere in the country 12244140
नई दिल्ली। देश के किसी भी हिस्से में मुसीबत में फंसे लोग अब 112 डायल कर मदद की गुहार लगा सकेंगे। दूरसंचार नियामक ट्राई ने देश में एकल आपातकालीन नंबर शुरू करने की सिफारिश की है। अमेरिका के ‘911’ आपातकालीन नंबर की तर्ज पर अब भारत में भी इसी तरह की सेवा शुरू करने की सिफारिश की गई है।
यह नंबर पुलिस, फायर और एंबुलेंस सभी सेवाओं के लिए एक होगा। हालांकि अलग-अलग राज्यों में पहले से ही 100, 101, 102 और 108 जैसे आपातकालीन नंबर काम कर रहे हैं, लेकिन पूरे भारत में एक नंबर की व्यवस्था नहीं है। एकल आपातकालीन नंबर शुरू होने पर पहले से मौजूद इस तरह के नंबर सहायक के तौर पर काम करते रहेंगे। अगर इन नंबरों पर कॉल होती है तो यह सीधे 112 पर पहुंचेगी।
इसकी खासियत यह है कि लोग 112 पर स्थायी रूप से बंद हो चुके मोबाइल और लैंडलाइन फोन से भी कॉल कर सकेंगे। ट्राई का कहना है कि इस आपातकालीन नंबर को देशभर में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोकप्रिय बनाया जाएगा। इसके अलावा मुसीबत में फंसे लोगों द्वारा किए जाने वाले कॉल को रिसीव करने के लिए पब्लिक सेफ्टी एंसरिग प्वाइंट (पीएसएपी) स्थापित करने की सिफारिश की गई है। साथ ही पीएसएपी के तहत रिस्पांस मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने की भी ट्राई ने सिफारिश की है।
एसीबी हेल्पलाइन को 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा शिकायतें
‘182’ नंबर पर रेलयात्रा के दौरान तत्काल मदद
Tags:
# TRAI
,
# the single emergency number
,
# recommendation
,
# fire
,
# ambulance
,
# public awareness campaigns
,
# public safety Ansrig Point
,
Web Title:dial 112 from help anywhere in the country
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
dial 112 from help anywhere in the country 12244140
No comments
Post a Comment