J-K govt makes U-turn on plans for townships for Kashmiri pandits 12246736
जम्मू [जागरण ब्यूरो]। कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए सेटलाइट टाउनशिप (कॉलोनी) बनने के केंद्र के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने अपने पांव पीछे खींच लिए हैं। बुधवार को विधानसभा से लेकर कश्मीर में अलगाववादियों के साथ मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के भी कड़े विरोध के बाद देर शाम सरकार ने स्पष्ट किया कि कश्मीरी पंडितों को अलग नहीं बल्कि समाज में सम्मिलित किया जाएगा।
दिनभर सियासी उठापठक और तीखी बयानबाजी के बाद शाम को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को उनके होमलैंड में बसाया जाएगा, लेकिन उन्हें निर्धारित जगह रखकर एक अलग समुदाय नहीं बनाया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि पंडितों की वापसी को लेकर गुमराह करने की कोशिशें हो रही हैं। मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पंडित कश्मीर में अपनी मर्जी से किसी भी जगह पर रह सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बड़गाम के शेखुपोरा में कश्मीर पंडितों के लिए अलग कॉलोनी बनाने की योजना नाकाम हो गई है। पंडित कश्मीर में अपने पैतृक जगहों पर रहने के इच्छ़ुक हैं। उन्होंने कहा है कि जिन पंडितों के पास अपने घर नहीं हैं, उनके लिए टाउनशिप के बारे में सोचा जा सकता है।
गत मंगलवार को मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मुफ्ती से कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए टाउनशिप बनाने के लिए घाटी में जमीन उपलब्ध करवाने को कहा था।
सूत्रों के अनुसार, एनबीसीसी एक हजार अपार्टमेंट वाले टाउनशिप का आर्किटेक्चर और डिजाइन भी तैयार कर चुका है। योजना के अनुसार कश्मीरी पंडित यहां अलग-थलग न पड़ जाएं, इससे बचने के लिए स्थानीय मुसलमानों को भी यहां फ्लैट खरीदने की छूट देने की योजना है। सूत्रों की मानें तो मुफ्ती ने राजनाथ सिंह को अतिशीघ्र जमीन का अधिग्रहण कर उपलब्ध करवाने भरोसा दिलाया था।
पढ़ें : विधानसभा में भी गूंजा कश्मीरी पंडितों की कॉलोनी का मुद्दा
पढ़ें : विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग कॉलोनी का विरोध
Tags:
# JK govt
,
# makes U turn
,
# plan
,
# townships
,
# Kashmiri pandits
,
# kashmir
,
Web Title:J-K govt makes U-turn on plans for townships for Kashmiri pandits
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
J-K govt makes U-turn on plans for townships for Kashmiri pandits 12246736
No comments
Post a Comment