Breaking News

Kodnani was present at Patiya massacre scene 12243501




कोडनानी की जल्द सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली। साल 2002 नरोदा पाटिया दंगा मामले में सजायाफ्ता गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी की अपील पर गुजरात हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई को लेकर एसआइटी और पीडि़तों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष न्यायालय नौ अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा।



दंगों की जांच करने वाली एसआइटी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दंगा मामले में गुजरात हाई कोर्ट सिर्फ माया कोडनानी की अपील पर सुनवाई कर रहा है, जबकि इस केस में 31 और भी सजायाफ्ता हैं। उनकी अपील भी लंबित है, लेकिन हाई कोर्ट की बेंच सिर्फ माया की अपील पर ही तेजी से सुनवाई कर रहा है।



मामले के एक जज अगले महीने सेवानिवृत होने वाले हैं। याचिका में कहा गया कि आपराधिक मामले में सभी सजायाफ्ता की अपील सुनी जानी चाहिए। ऐसी ही याचिका नरोदा पाटिया के पीडि़तों ने भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है।



मौजूद थीं माया : एसआइटी



अहमदाबाद में गुजरात हाई कोर्ट में माया व अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान एसआइटी ने कहा कि कोडनानी दंगे के समय प्रभावित इलाके में मौजूद थीं। माया व अन्य ने हाई कोर्ट में मामले में खुद को बरी करने की मांग वाली याचिका दायर की है।



सोहराबुद्दीन मामले में विपुल की अर्जी खारिज



मुंबई : विशेष सीबीआइ कोर्ट ने मंगलवार को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विपुल अग्रवाल की खुद को बरी करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। अग्रवाल को सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बरी करने की मांग वाली अग्रवाल की याचिका खारिज हो गई है।’



पढ़ें : दोषमुक्त नहीं हुई कोडनानी, हाई कोर्ट ने सुधारी त्रुटि



पढ़ें : नरोदा दंगों में दोषी माया कोडनानी को जमानत



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# SIT tells HC

,


# maya kodnani

,


# naroda Patiya

,


# massacre scene

,


# sohrabuddin

,



Web Title:SIT tells HC: Kodnani was present at Patiya massacre scene


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Kodnani was present at Patiya massacre scene 12243501

No comments