Mallika Sherawat and narendra modi will be under one roof 12247453
मुंबई। मल्लिका शेरावत आजकल बेहद खुश हैं और ये खुशी उन्होंने गुरूवार सुबह टि्वटर पर जाहिर की। उन्हें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनना है और इसके बुलावे का ढिंढोरा वो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आज सुबह से पीट रही हैं।
‘दिल धड़कने दो’ में प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक आया सामने
प्रचार की दीवानी मल्लिका को चर्चा में बने रहने की एक और वजह मिल गई है। उन्हें यूनेस्को की तरफ से एक निमंत्रण मिला है जिसमें उन्हें पेरिस में मोदी को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है।
मल्लिका ने ट्वीट किया, ‘इस निमंत्रण से अभिभूत हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए बेताब हूं।’
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मल्लिका ने उन्हें निमंत्रण की तस्वीर भी टि्वटर पर पोस्ट की है। इसके मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नरेंद्र मोदी यूनेस्को हाउस में अपना भाषण देंगे।
इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी दीवानगी को मल्लिका कई मौकों पर जाहिर कर चुकी हैं। अब देखना ये है कि वो मोदी से मिल भी पाती हैं या नहीं!
लो! सोहा ने ऋषि को ही दिला डाला दादा साहेब फालके अवॉर्ड
Tags:
# Mallika Sherawat
,
# ModiOnTour
,
# PM Modi
,
# France
,
# Germany
,
# Canada
,
# Trade and Economic Ties
,
# Make in India
,
# European Countries
,
Web Title:Mallika Sherawat and narendra modi will be under one roof
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Mallika Sherawat and narendra modi will be under one roof 12247453
No comments
Post a Comment