Mehbooba Mufti will not take berth in modi cabinet: mufti 12239950
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगी। इसका संकेत सोमवार को मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने दिए। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
श्रीनगर में सिराजबाग स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होंगी। मुफ्ती सईद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में विकास, अमन बहाली और लोगों को एक स्थिर और मजबूत सरकार देना है। एनडीए का हिस्सा बनना या केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होना हमारी प्राथमिकताओं में नहीं है।
मुफ्ती मोहम्मद सईद के अचानक दिल्ली जाने पर अटकलें तेज
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीडीपी के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए महबूबा को अपने मंत्रीमंडल में शामिल करना चाहते हैं। पीडीपी ने भी शुरू में महबूबा को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर रजामंदी दे दी थी, लेकिन इसके बाद पीडीपी में अंतर्कलह शुरू हो गई। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का एक वर्ग चाहता है कि महबूबा प्रधानमंत्री के मंत्रीमंडल से दूर रहें, क्योंकि उनके मंत्री बनने से कश्मीर में पीडीपी को नुकसान होगा। सिर्फ पीडीपी में ही नहीं भाजपा में भी महबूबा को मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर मतभेद हैं।
पढ़ें: मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 को, महबूबा बन सकती हैं मंत्री !
Tags:
# mehbooba mufti
,
# mufti mohammad sayeed
,
# PDP
,
# Union Cabinet
,
# Modi government
,
# Tulip Garden
,
Web Title:Mehbooba Mufti will not take berth in modi cabinet: mufti
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Mehbooba Mufti will not take berth in modi cabinet: mufti 12239950
No comments
Post a Comment