Breaking News

PM modi not come to Sankat Mochan music fest 12244080



वाराणसी [जासं]। संकट मोचन दरबार जहां देश दुनिया का बड़े से बड़ा कलाकार भी अकिंचन याचक की भूमिका में होता है। सुरों और राग-रागिनियों से हनुमत् प्रभु के चरण पखार कर खुद धन्य होता है। हर साल की तरह एक बार फिर पसरने जा रहे अपूर्व सांगीतिक संसार की छवि नयनों में न बसा पाने की कसक इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में उठी है। छह दिनी संगीत समारोह की पूर्व संध्या पर उन्होंने लगातार पांच ट्वीट कर इसे साझा किया।



रात आठ बजे दो-दो मिनट के अंतराल पर किए गए पांच ट्वीट्स में सिमटे उनके विशाल भाव उतरते गए। अपनी अगाध आस्था से जुड़े संकट मोचन दरबार को प्रधानमंत्री और अपने सांसद से मिले इस मान ने काशीवासियों को विभोर कर दिया है। प्रधानमंत्री ने पहले ट्वीट में संकट मोचन मंदिर में आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे छह दिनी संगीत समारोह को संगीत प्रेमियों के लिए सौगात बताया है।



क्रमश: अगले ट्वीट में समारोह आयोजकों को लगे हाथ शुभकामना दी है तो ख्यात गजल गायक उस्ताद गुलाम अली का भी आभार जताया। अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए अगला ट्वीट है कि गुलाम अली साहब ने समारोह में मेरे शामिल होने की इच्छा जताई है लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा संभव नहीं हो पा रहा। प्रधानमंत्री ने यह साझा करना भी जरूरी समझा है कि वह गुलाम अली को पहले सुन चुके हैं और किस कदर उनके कायल हैं। अंतिम ट्वीट इस कामना के साथ कि भविष्य में इस तरह के आयोजन में शामिल होने का उन्हें अवसर मिले जिसमें बहुत से प्रतिष्ठित सांगीतिक कलाकार श्रोताओं से रूबरू होते हैं।



सेलफोन पर भी शुभकामना संदेश



इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव हीरेन जोशी ने सेलफोन पर महंत विश्वंभरनाथ मिश्र को प्रधानमंत्री के भावों से अवगत कराया। उनकी ओर से शुभकामना दी और अगले साल जरूर आने का वादा जताया। मालूम हो कि महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने पिछले दिनों पीएमओ के विशेष सचिव नृपेंद्र मिश्र के संकट मोचन मंदिर आगमन पर उनके हाथों न्योता पठाया था। इसमें प्रधानमंत्री को बतौर काशी के सांसद समारोह में बुलाया था।



अमिताभ के मन में भी टीस



फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के मन में भी संगीत समारोह में न आ पाने की टीस पूर्व संध्या पर झलकी। उन्होंने महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के सेलफोन पर एसएमएस कर न आ पाने की विवशता जताई है। इसमें देर से पता चलने का हवाला दिया गया है और अगली बार आने का वादा किया गया है।



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# PM modi

,


# narendra modi

,


# Sankat Mochan music fest

,


# varanasi

,



Web Title:PM modi not come to Sankat Mochan music fest


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





PM modi not come to Sankat Mochan music fest 12244080

No comments