Pm Modi will inaugurate conference of State Environment Forest Ministers in Delhi 12237237
नई दिल्ली। पर्यावरण को बचाने क लिए आज से दो दिवसीय सम्मेलन की शुरूआत हो रही है। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के पर्यावरण और वन मंत्री एकजुट होंगे। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद करेंगे।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण और हरित भारत मिशन है। इसके अलावा कार्यक्रम में जैव-विविधता और पारिस्थितिकि की दृष्टि से संवदनशील क्षेत्रों पर भी गहन चर्चा की जाएगी।
अपशिष्ट से किस प्रकार धनार्जन किया जाए इस बात को लेकर भी सभी मंत्री आपस में चर्चा करेंगे। इसके अलावा कार्य संचालन की सुगमता पर भी जोर दिया जाएगा।
पर्यावरण मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 6-11 अप्रैल तक जैव-विविधता ग्रीन हाट का आयोजन किया गया है। ये आयोजन दिल्ली के इंदिरा पर्यावरण भवन में किया गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली और मुंबई में चलेगी धूल भरी आंधी
ये भी पढ़ेंः चालबाज ड्रैगन का दुस्साहस, सीमा पर फिर की घुसपैठ
Tags:
# climate change
,
# conference of State Environment Forest Ministers
,
# Prime Minister Narendra Modi
,
# inauguration
,
# two day programme
,
# save nature
,
Web Title:Pm Modi will inaugurate conference of State Environment Forest Ministers in Delhi
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Pm Modi will inaugurate conference of State Environment Forest Ministers in Delhi 12237237
No comments
Post a Comment