Breaking News

'Air quality of Mumbai, Delhi to be very poor next few days' 12236552




दिल्ली और मुंबई में चलेगी धूल भरी आंधी

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में अगले दो-तीन दिनों में धूल भरी आंधी चलेगी और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी। खासकर मंगलवार और बुधवार को ऐसी हवा चलेगी जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होगी।ऐसा पिछले हफ्ते खाड़ी क्षेत्र से उठी धूल भरी आंधी के कारण होगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत वायु की गुणवत्ता व मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देने वाली प्रणाली साफार के अनुसार, ऐसा मुख्य रूप से पिछले हफ्ते शुरू हुई आंधी अब अरब सागर पार कर गई है।


मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित साफार केंद्र से एकत्र आंकड़े के मुताबिक आंधी की दिशा मुंबई, नाशिक और उत्तरी महाराष्ट्र की ओर है। इसमें ऐसे कण जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर से भी कम होता है (पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 2.5) और जो सांस लेते समय आसानी से फेफड़े में चले जाते हैं मंगलवार और बुधवार को हवा की गुणवत्ता को और खराब करेंगे। साफार पुणे के परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने बताया कि दो अप्रैल को पीएम 2.5 का स्तर 70 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था जो पांच को 144 माइक्रोग्राम हो गया।


यह मंगलवार तक 210 माइक्रोग्राम हो जाएगा जो वायु की बहुत खराब गुणवत्ता होगी। सामान्यतया इसका स्तर 60 होना चाहिए। भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर मंगलवार और बुधवार को 130-150 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहने का अनुमान है। हालांकि इससे सर्वाधिक प्रभावित मुंबई ही होगी।


पढ़ें: दर्द भरे निशान छोड़ गया तूफान, 94 की मौत


मॉम ने भेजी धूल भरी आंधी की तस्वीरें



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# dust strom

,


# delhi

,


# mumbai

,


# weather forecast

,


# Gulf region

,


# Air Quality

,


# SAFAR

,


# Ministry of Earth Science

,


#

,



Web Title:‘Air quality of Mumbai, Delhi to be very poor next few days’


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





'Air quality of Mumbai, Delhi to be very poor next few days' 12236552

No comments