Breaking News

Rs. 570–crore excise duty evasion demand against Cadbury 12236520




कैडबरी को 570 करोड़ रुपये का नोटिस

नई दिल्ली। उत्पाद शुल्क चोरी के मामले में दिग्गज कंफेक्शनरी कंपनी कैडबरी इंडिया के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है। कंपनी से 570 करोड़ रुपये के शुल्क की मांग की गई है। हिमाचल प्रदेश में एक मुखौटा उत्पादन इकाई के नाम पर शुल्क में छूट लेने के मामले में यह कार्रवाई हुई है।



केंद्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआइ) ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कंपनी की नई इकाई के लिए ‘क्षेत्र आधारित शुल्क छूट’ योजना के दुरुपयोग के मामले में 2011 में जांच शुरू की थी। बताया जाता है कि कंपनी ने इकाई के अस्तित्व में आने से पहले ही शुल्क छूट लेनी शुरू कर दी थी।



डीजीसीईआइ ने जांच पूरी कर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए शुल्क चोरी के लिए 250 करोड़ रुपये की मांग की थी। कंपनी ने इसका विरोध किया था। केंद्रीय उत्पाद शुल्क के चंडीगढ़ कार्यालय ने पिछले महीने कैडबरी इंडिया लिमिटेड (अब मॉन्डेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड) को आकलन-सह-मांग नोटिस जारी करते हुए डीजीसीईआइ की मांग को सही ठहराया है।



आदेश के मुताबिक, कार्यालय ने उत्पाद शुल्क चोरी के लिए 574 करोड़ रुपये की मांग की है। इसमें 28 जुलाई, 2010 से 31 जनवरी, 2013 की अवधि के लिए 231.47 करोड़ रुपये, एक फरवरी, 2013 से 31 दिसंबर, 2013 के लिए 111.36 करोड़ रुपये और 231.47 करोड़ रुपये जुर्माना शामिल है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय उत्पाद शुल्क नियमों का उल्लंघन के लिए कैडबरी इंडिया लिमिटेड के एमडी आनंद कृपालु के खिलाफ एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। कुछ मौजूदा व पूर्व कर्मचारियों पर कई लाख रुपये का जुर्माना लगा है।



पढ़ें: अप्रत्यक्ष कर संग्रह अनुमान से अधिक



देश के 18 सबसे बड़े टैक्स डिफॉल्टर्स में 11 गुजरात में



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Cadbury india

,


# excise duty evasion

,


# ghost production units

,


# Himachal Pradesh

,


# Directorate General of Central Excise Intelligence

,



Web Title:Rs. 570–crore excise duty evasion demand against Cadbury


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Rs. 570–crore excise duty evasion demand against Cadbury 12236520

No comments