Rs 600 package tour to Narendra Modi's birthplace 12239938
अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी बचपन में जहां चाय बेचा करते थे, झील के जिस घाट पर वे मगरमच्छ को पटखनी दे देते थे, जिस स्कूल में पढ़ते थे और जिस मंदिर में प्रार्थना के समय वे ड्रम बजाते थे, वे सब जगहें अब दर्शनीय स्थल हो गई हैं, ..जी हां, क्योंकि अब वे सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
मोदी के जन्म स्थान वड़नगर में यूं तो पहले से कई दर्शनीय स्थल हैं लेकिन अब पर्यटक यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से जुड़े स्थानों की तलाश में निकल पड़ते हैं। पर्यटकों की इसी रुचि की कद्र करते हुए गुजरात की सरकारी पर्यटन एजेंसी ने यहां 600 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क वाला एक टूर पैकेज तैयार किया है। इसके तहत पर्यटकों को वड़नगर में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की स्मृतियों से जुड़े स्थानों और चीजों से रूबरू कराया जा रहा है।
‘अ राइज फ्रॉम मोदीज विलेज’ नाम का यह पैकेज टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात (टीसीजीएल) ने वड़नगर स्थित अक्षर ट्रैवल्स लिमिटेड के साथ मिलकर शुरू किया है। टीसीजीएल की वेबसाइट पर प्रचारित किए गए पैकेज को पर्यटकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जनवरी में आयोजित हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में इस टूर पैकेज की योजना पेश की गई थी।
पैकेज के तहत अहमदाबाद और गांधीनगर से वड़नगर के इस टूर में रास्ते में पड़ने वाले अन्य दर्शनीय स्थलों के साथ मोदी का वड़नगर का वह पुराना घर शामिल है जहां उनका जन्म हुआ था। इसके बाद यात्री वड़नगर प्राथमिक कुमार शाला में वक्त गुजारते हैं, जहां मोदी ने अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी। वड़नगर का हाई स्कूल जहां मोदी ने कई नाटकों का मंचन किया था, उसे भी पर्यटक बिना किसी असुविधा के देख सकते हैं।
यहां वे नरेंद्र मोदी के सहपाठी रहे लोगों से मिलकर उनसे मोदी से जुड़ी यादगार बातें जान सकते हैं। इसके लिए इन सहपाठियों से पर्यटकों की मुलाकात की व्यवस्था की गई है। हाटकेश्वर मंदिर जहां मोदी पूजा आरती के समय ड्रम बजाते थे और सबसे खास वो जगह जहां बचपन में मोदी ने मगरमच्छ पकड़ा था, वह भी टूर पैकेज में शामिल है, यह जगह है वड़नगर की शर्मिष्ठा झील।
अक्षर ट्रैवल्स के टूर मैनेजर पंकज चौधरी का कहना है कि इस पैकेज को पूरे देश से लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हम फिलहाल 56 यात्रियों की क्षमता वाली एक बस हर हफ्ते संचालित कर रहे हैं, हालांकि कई बार हमें दूसरी बस भी चलानी पड़ती है, क्योंकि लोग इस पैकेज को काफी पसंद कर रहे हैं। टीसीजीएल के एक अधिकारी का कहना है कि इस विशेष पैकेज से ऐतिहासिक रूप से महत्व वाले वड़नगर में पर्यटन के नजरिये से नई जान आ गई है। यहां प्राचीन बौद्ध गुफाएं और अन्य ऐतिहासिक महत्व के स्मारक मौजूद हैं।
पढ़ें : 12वीं के राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम में शामिल मोदी सरकार
Tags:
# package tour
,
# Narendra Modi
,
# modi birthplace
,
# Vadnagar
,
# Gujarat
,
# TCGL
,
Web Title:Rs 600 package tour to Narendra Modi’s birthplace
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Rs 600 package tour to Narendra Modi's birthplace 12239938
No comments
Post a Comment