Breaking News

secrets of ruby's laptop 12234319




..आखिर कौन से राज हैं रूबी के लैपटॉप में

देहरादून, संवाद सहयोगी। हाइप्रोफाइल एलबीएसए प्रकरण में गिरफ्तार रूबी चौधरी के लैपटॉप पर पुलिस की निगाहें टिकी हैं। बकौल पुलिस, रूबी ने ही अपने लैपटॉप को कहीं छुपाया है और इसकी बरामदगी कराने के लिए भी वह खुद ही कह रही है। रूबी का कहना है कि उसने इसी लैपटॉप में नियुक्ति पत्र भी तैयार किया था। जिसे उसने घर पर दिखाया था।


तीन दिन से रूबी खुलासे पर खुलासे करती आ रही है। नया खुलासा उसने पुलिस की पूछताछ में किया। सारे साक्ष्यों को जुटाने के बाद जब पुलिस ने उससे किसी अन्य सामान के बारे में पूछा तो रूबी ने बताया कि उसके पास एक लैपटॉप भी है। शुक्रवार को न्यायालय में अभियोजन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रूबी ने पुलिस को बताया कि इस लैपटॉप में उसने सितंबर में एक फर्जी नियुक्ति पत्र बनाया था। जिसे उसने अपने घरवालों को दिखाया था। हालांकि, पुलिस का मानना है कि रूबी के इस लैपटॉप से और भी कई जानकारियां मिल सकती हैं। पुलिस को शक यह भी कि कहीं इस लैपटॉप में अकादमी से जुड़ी खुफिया जानकारी तो नहीं हैं। क्या वह किसी के संपर्क में रही है।


यहां पुलिस का शक और भी गहरा हो जाता है कि रूबी ने खुद ही इस लैपटॉप को बरामद कराने की बात कही है। रूबी ने पुलिस को बताया कि वह लैपटॉप उसने कहीं छुपा दिया है। हालांकि, अभी तक किसी जगह का नाम नहीं बताया गया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि रूबी एक चिठ्ठी दिखाकर अकादमी में घुसी थी। यह चिठ्ठी उसने सुरक्षा गार्ड देव सिंह के मकान में ही रखी थी। लेकिन, यह चिठ्ठी अभी पुलिस को नहीं मिली है। १इस मामले में शनिवार शाम सुरक्षा गार्ड देव सिंह को भी उठा लिया गया था। उसके अदालत में मजिस्ट्रेटी बयान भी कराए गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो देव सिंह को सरकारी गवाह बनाया गया है। जिसकी गवाही इस मामले में अहम मानी जा रही है।


मसूरी से देव सिंह को उठाकर पुलिस उसे राजपुर थाना लेकर आई। दून में अदालत लाते समय पुलिस उसे मुख्य द्वार के बजाय पिछले दरवाजे से भीतर लेकर आई। जानकारी के अनुसार गत 12 दिसंबर को राष्ट्रपति के अकादमी दौरे के दिन रूबी चौधरी के अकादमी में प्रवेश को लेकर कोई एंट्री रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। जबकि, मुख्य गेट पर अकादमी में प्रवेश करने वाले सभी का रेकार्ड दर्ज होता है। सूत्रों का कहना है कि अकादमी के सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह के संज्ञान में आए बिना कोई भी अकादमी परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है और अकादमी परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी स्वयं सत्यवीर सिंह ही करते हैं।


पढ़ेंः जेल गई रुबी, निलंबित गार्ड भी गिरफ्तार



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# ruby choudhary

,


# dehradun

,


# lbs

,


# criminal defamation charges

,


# lal bahadur shastri national academy of administration

,


# mussoorie

,



Web Title:secrets of ruby’s laptop


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





secrets of ruby's laptop 12234319

No comments