Train accident leaves one man dead 12236494
ग्वालियर। नैरोगेज ट्रेन से कुत्ते को बचाने के दौरान एक युवक की जान चली गई। कुत्ता तो बच गया, लेकिन युवक ट्रेन के पहियों में उलझ गया। हादसा रविवार सुबह 9.30 बजे लक्ष्मण तलैया रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रेन को रोक दिया।
डोंगरपुर पहाड़ी पर रहने वाला मनोज जोशी सुबह छोटी रेल लाइन के किनारे-किनारे जा रहा था। पीछे से सबलगढ़ जा रही ट्रेन आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान मनोज को पटरी पर कुत्ता नजर आया। उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए वह पटरी पर आ गया। कुत्ता सुरक्षित बच गया पर 32 साल के मनोज की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन का इंजन उसके ऊपर से निकल जाने के कारण शव के दो टुकड़े हो गए।
Tags:
# train accident
,
# man killed
,
# narrow gauge train
,
# gwalior
,
Web Title:Train accident leaves one man dead
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Train accident leaves one man dead 12236494
No comments
Post a Comment