Breaking News

Vikaruddin and gang were shot dead in Warangal 12244147




मोदी की हत्या का साजिशकर्ता ढेर

वारंगल। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने वाला आतंकवादी विकरुद्दीन अहमद उर्फ विकार अपने चार साथियों के साथ भागने के प्रयास में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को उस समय हुई, जब विकार सहित अन्य आतंकियों को पुलिस वैन से अदालत ले जाया जा रहा था। उन्होंने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। विकरुद्दीन स्थानीय आतंकी समूह तहरीक-गालबा-ए-इस्लाम (टीजीआइ) का संस्थापक था।


मोदी को तबाह किसानों की नहीं, विदेश सैर की फिक्र


वारंगल के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) वी नवीन चंद ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई। उस समय विकरुद्दीन और उसके साथियों को पुलिस सुरक्षा में वारंगल सेंट्रल जेल से हैदराबाद की एक अदालत ले जाया जा रहा था। उसी समय उन्होंने हथियार छीन लिए और पुलिस कर्मियों पर हमले की कोशिश की। ये पांचों कट्टरपंथी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे।


आइजी ने बताया, ‘विकरुद्दीन ने अचानक कुछ पुलिस कर्मियों को दबोच लिया और एक का हथियार छीन लिया। इसमें उसके साथियों ने उसका साथ दिया। इस हालात में पुलिस को उन पर गोली चलानी पड़ी।’


उन्होंने कहा कि 17 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में आतंकवादियों को हैदराबाद ले जाया जा रहा था। इस मुठभेड़ में एक सब इंसपेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई। विकरुद्दीन के अलावा मारे गए आतंकवादियों की पहचान मुहम्मद हनीफ, सैयद अमजद अली, इजहार खान और मुहम्मद जाकिर के रूप में की गई।


पिता ने जताया संदेह


इस घटना पर विकरुद्दीन के पिता मुहम्मद अहमद ने संदेह जताया है। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए पुलिस सुरक्षा से भागने का कोई मौका नहीं था। यह षड्यंत्र पुलिस ने उसे खत्म करने के लिए रचा था।’


लखनऊ का था आतंकी इजहार


तेलंगाना राज्य के वारंगल में मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों में इजहार खान लखनऊ का रहने वाला था। वह कैसरबाग थाना क्षेत्र के 107/96 बैरुनी खंदक, पानबाग हाउस निकट टवेरा गेस्ट हाउस में रहता था। आतंक के आरोप में पांच वर्ष पहले उसकी गिरफ्तारी हुई थी।


परेश रावल बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Narendra Modi

,


# murder conspirator

,


# Vikaruddin

,


# Warangal

,


# Terrorists Encounter

,



Web Title:Vikaruddin and gang were shot dead in Warangal


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)





Vikaruddin and gang were shot dead in Warangal 12244147

No comments