76 politicians caught up in child abuse - बाल यौन शोषण 'जांच' के घेरे में ब्रिटेन के '76' राजनेता
ब्रिटेन के करीब 76 राजनेता यौन शोषण मामलों के जांच के घेरे में हैं। जांच में इन नेताओं को संदिग्ध पाया गया है। दरअसल ब्रिटिश पुलिस ने बुधवार को इस बात का खुलासा किया है। ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक इन नेताओं की बाल यौन शोषण में संलिप्तता का पता चला है।
इसके अलावा पुलिस की समीक्षा रिपोर्ट में 1,433 लोगों की भी संलिप्तता का खुलासा हुआ है। ब्रिटिश पुलिस की रिपोर्ट में इन लोगों पर कथित तौर पर स्कूल और अस्पताल, सार्वजनिक स्थलों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल (एनपीसीसी) के मुताबिक ब्रिटेन के 14 स्वास्थ्य संसथानों, 40 धार्मिक स्थल, करीब 75 चिल्डे्न होम्स और कुल 154 स्कूलों में जांच के बाद ये खुलासा हुआ है।
राजनेताओं के अलावा बाल यौन शोषण में विभिन्न क्षेत्रों रेडियो, टेलिविजन, फिल्मों और अन्य क्षेत्रों से जुड़े 261 जानी मानी हस्तियों के भी संलिप्तता का मालूम चला है।
76 politicians caught up in child abuse - बाल यौन शोषण 'जांच' के घेरे में ब्रिटेन के '76' राजनेता
No comments
Post a Comment