All Private Schools Are Closed, confrontation over Right to education 12389968
सोनीपत। अभिवावकों और प्राइवेट स्कूलों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों हुए हंगामें के बाद प्राइवेट स्कूल आज से हड़ताल पर हैं और स्कूलों को बंद कर दिया है।
इससे पहले शिक्षा अधिनियम 134 ए के तहत जरूरतमंद बच्चों को दाखिला दिलवाने को लेकर चलाया जा रहा अभिभावकों का आंदोलन सोमवार को हिंसक हो गया था। अभिभावकों की तरफ से सोमवार को स्प्रिंग बर्ड स्कूल में काफी हंगामा किया गया। हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच हाथापाई हो गई।
स्कूल प्रबंधक के अनुसार अभिभावकों ने रोष में आकर शिक्षकों व स्कूल प्राचार्य से भी मारपीट की। स्कूल के गमले व शीशे भी तोड़ दिए। वहीं अभिभावकों के अनुसार स्कूल प्रबंधन की तरफ से पहले अभिभावकों के साथ झड़प की गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में कुल 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 26 महिला व 14 पुरुष शामिल हैं।
अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने पांच जरूरतमंद बच्चों को स्कूल से निकाल दिया है, जो 134 ए के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। पहले अभिभावकों की तरफ से स्कूल के बाहर जोरदार नारेबाजी की गई।प्रदर्शन होते देख प्रबंधन की तरफ से गेट को बंद कर लिया गया। अभिभावक दूसरे गेट से स्कूल के अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद मामला अधिक गरमा गया।
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली सरकार ने किए चार आईएएस अधिकारियों के तबादले
यह भी पढ़ें- मनोज की कनपटी में लगी थी उसी की पिस्टल से चली गोली
Tags:
# Right To Education
,
# School
,
# Principal
,
# Teacher
,
# Haryana
,
Web Title:All Private Schools Are Closed, confrontation over Right to education
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
All Private Schools Are Closed, confrontation over Right to education 12389968
No comments
Post a Comment