american president barack obama on twitter ट्विटर पर आए ओबामा, मिनटों में बने लाखों फॉलोवर
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरकार ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है। उनका ट्विटर हैंडल है @POTUS (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) और 24 मिनट के भीतर ही उनके एक लाख फॉलोवर बन गए।
ओबामा छह साल से अमरीका के राष्ट्रपति हैं और अब जाकर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया है, जिस पर उन्होंने खुद को एक पिता, एक पति और अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बताया है। वैसे इससे पहले भी ओबामा अपने संदेश ट्विटर के माध्यम से देते रहे हैं।
लेकिन इसके लिए वो व्हाइट हाउस के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते रहे हैं। इससे पहले वो अपनी चुनावी मुहिम से जुड़ी टीम के अकाउंट का भी इस्तेमाल करते रहे हैं।
उनका 2007 से @BarackObama हैंडल से ट्विटर अकाउंट है जिसमें वो बो (BO) के नाम से ट्वीट करते हैं। इसे उनके कर्मचारी चलाते हैं।
american president barack obama on twitter ट्विटर पर आए ओबामा, मिनटों में बने लाखों फॉलोवर
No comments
Post a Comment