Bihar Board Class 12 Science stream results on May 20. - बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम कल
टीम डिजिटल, अमर उजाला / नयी दिल्ली Updated @ 2:59 PM IST
इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित किए जाने की सभी मूलभूत तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के परिणाम अलग-अलग घोषित करेगा। बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञप्ति मुताबिक इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में कुल 15 लाख छात्र शामिल हुए हैं।
इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 03 मार्च के बीच राज्य के केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। पिछले वर्ष साइंस और कॉमर्स का परिणाम 27 मई को घोषित किया गया था जिसमें 981,778 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था।
रिजल्ट अब मोबाइल और ईमेल पर भी
अमर उजाला रिजल्ट की नयी पहल “Get Results on your Mobile & Email” के तहत बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अब मोबाइल और ईमेल के जरिए आप ऑटोमैटिक रिजल्ट भी पा सकते हैं।
अपना रिजल्ट मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना नाम, रॉल नंबर, शहर या राज्य का नाम वैध मोबाइल नंबर, और ईमेल एड्रेस डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सफल रजिस्ट्रेशन के ठीक बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेल भेज दिया जाएगा और परिणाम घोषित होने के बाद यह भी संदेश के जरिए भेज दिया जाएगा।
छात्र अपना रिजल्ट हमारी वेबसाइट http://results.amarujala.com/ पर देख सकते हैं।
अमर उजाला परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को उनके परिणाम के लिए शुभकामनाएं देता है।
Bihar Board Class 12 Science stream results on May 20. - बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम कल
No comments
Post a Comment