bihar election 12375182
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं। पीटीआइ ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से यह खबर दी है।
बिहार में नीतीश सरकार का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है। इसलिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने बताया कि चुनाव में धनबल पर अंकुश लगाने के लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछली बार 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था और जदयू को 115 और भाजपा को 91 सीटें आईं थीं। वहीं राजद को 22, कांग्रेस को 4 और अन्य को 11 सीटों पर सफलता मिली थी। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पहले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को आगे किए जाने से नाराज होकर जदयू ने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया था।
इस बार भाजपा को रोकने के लिए जदयू और राजद के विलय की चर्चा है और उसका कांग्रेस व वामपंथी दलों से समझौता हो सकता है।
पढ़ें : नेतृत्व के सवाल पर भी फंसा है जदयू-राजद में पेंच
पढ़ें : विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर मंथन में जुटी भाजपा
Tags:
# bihar election
,
Web Title:bihar election
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
bihar election 12375182
No comments
Post a Comment