Breaking News

cctv footage releases in manoj vashisht encounter 12382279



मनोज वशिष्‍ठ मामले में नया मोड़, सीसीटीवी फुटेज सामने आया

नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में शनिवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा कथित एनकाउंटर में मारे गए मनोज वशिष्ठ के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को जारी एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मनोज अपने पांच अन्य साथियों के साथ टेबल पर बैठा है। इन पांच लोगों में तीन पुरुष और दो महिलाएं थीं।



स्पेशल सेल के नौ लोग रेस्टोरेंट में दाखिल होते हैं और मनोज वशिष्ठ काे घेर लेते हैं। एक पुलिसकर्मी द्वारा मनोज के कंधे पर हाथ रखते ही वह भागने की कोशिश करने लगता है। लेकिन स्पेशल सेल के लोग उस पर झपट पड़ते हैं। हाथापाई के दौरान मनोज पर गोली चलती है और वह वहीं ढेर हो जाता है।



दो मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो फुटेज को मनोज की पत्नी प्रियंका वशिष्ठ ने फर्जी बताया है। उसका कहना है कि यदि मनोज भागने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हेें पैर में गोली क्यों नहीं मारी, सिर में गोली क्यों मारी गई।



उन्होंने कहा कि यह सुपारी किलिंग है। उनका कहना है कि मनोज कोई आतंकी नहीं थे। कुछ आर्थिक लेन-देन के विवाद को दिल्ली पुलिस तूल देकर मनोज को बड़ा अपराधी साबित करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंंने मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मिलने की बात कही है।



गौरतलब है कि मनोज वशिष्ठ पर धोखाधड़ी के 8-10 मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली के बारहखंभा इलाके मेें रहता था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ दिल्ली वह चंडीगढ़ में रीयल एस्टेट में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। कई मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था।



पढ़ें : दिल्ली के रेस्तरां में मुठभेड़, शातिर ठग मनोज वशिष्ठ ढेर



पढ़ें : पुलिस ने किया पति का फर्जी एनकाउंटर : प्रियंका



पढ़ें : वशिष्ठ मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन : बस्सी



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# cctv footage

,


# release

,


# manoj vashisht

,


# encounter

,


# delhi police

,


# sagar ratna

,



Web Title:cctv footage releases in manoj vashisht encounter


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






cctv footage releases in manoj vashisht encounter 12382279

No comments