Breaking News

Centre slams Delhi CM over 'character assassination' of northeast officer 12375188




नॉर्थ-ईस्ट के अफसराें को तंग कर रहे केजरीवाल: रिजिजू

नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच छिड़ी जंग में अब केंद्र सरकार भी कूदती दिख रही है। केंद्र सरकार ने इस मामलें में उत्तर-पूर्व का सियासी कार्ड खेल दिया है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अराजकता फैलाने और अधिकारियों के चरित्र हनन का आरोप लगाया है। रिजिजू ने कहा कि दिल्ली सरकार जबरन उत्तर-पूर्व समुदाय से आने वाली महिला अधिकारी शकुंतला गैमलिन को परेशान कर रही है।
किरण रिजिजू ने कहा कि शकुंतला गैमलिन का पिछला रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। इसके बावजूद केजरीवाल और नजीब जंग के बीच चल रही प्रशासनिक लड़ाई के कारण उनकी छवि खराब हुई है। इस कारण से उत्तर-पूर्व समुदाय के लोगों में नाराजगी है।



गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और एलजी की लड़ाई और मुखर हो गई है। लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने बिना मुख्यमंत्री से सलाह लिए शंकुतला गैमलीन को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था। शकुंतला गैमलिन दिल्ली की ऊर्जा सचिव थी। रविवार दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल ने अनिंदो मजूमदार को शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव का आदेश निकालने के चलते हटा दिया था और उनका कामकाज प्रधान सचिव राजेंदर कुमार को सौंप दिया था। लेकिन लगभग एक घंटे बाद ही उप राज्यपाल ने उनसे सलाह न लेने की बात कहकर अनिंदो मजूमदार को दोबारा नियुक्त कर दिया है और शकुंतला गैमलिन को भी पद पर बने रहने के निर्देश दिए थे।



ये भी पढ़ेंः सीएम-एलजी में जंग तेज, नजीब ने पलटा केजरीवाल का फैसला



ये भी पढ़ेंः चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति पर एलजी और केजरीवाल भिड़े



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Delhi Government

,


# northeast officer

,


# Shakuntala Gamlin

,


# Union Minister of State for Home Affairs Kiren Rijiju

,


# CM Arvind Kejriwal

,


# Central Government

,



Web Title:Centre slams Delhi CM over ‘character assassination’ of northeast officer


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)






Centre slams Delhi CM over 'character assassination' of northeast officer 12375188

No comments