congress legislature facebook post against narendra modi and atal bihari vajpayee मोदी और अटल को कांग्रेस MLA ने दी फेसबुक पर गालियां
हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव और जावली विधानसभा सीट से विधायक नीरज भारती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ फेसबुक पर अपने कमेंट के कारण सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए हैं।
शुक्रवार को अपनी फेसबुक वॉल पर संघियों और भाजपा के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां कीं। सबुक पर वह नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गालियां भी दे चुके हैं।
नीरज की कई टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की गई है। सोशल मीडिया में एक धड़े ने उन्हें भी गालियां दी हैं।
शुक्रवार को ही नीरज भारती ने आपनी वॉल पर लिखा, ‘संघियों और भाजपा के लोगों की बौखलाहट इससे साफ जाहिर हो रही हैं की अब यह लोग नए-नए अकाउंट बना कर मुझे उकसाने की कोशिश कर रहे हैं!
congress legislature facebook post against narendra modi and atal bihari vajpayee मोदी और अटल को कांग्रेस MLA ने दी फेसबुक पर गालियां
No comments
Post a Comment