Delhi Gov transferred 4 IAS officers 12389955
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों के लेकर चल रहे झगड़े में नया मोड़ आया है। कल उपराज्यपाल ने जहां दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सभी तबादलों को रद्द कर दिया था, वहीं आज दिल्ली सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बीच दिल्ली के भाजपा के तीन विधायकों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और राज्य में ताजा हालात की जानकारी दी।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया है, ‘सरकार का हर अधिकारी अपने मंत्री व CM के साथ पूरी ऊर्जा से काम में लगा है। मनोबल का असर अधिकारियों पर नहीं, पद का गलत इस्तेमाल करने वालों का गिरा है। जिन अधिकारियों के चलते पिछली सरकारों में ट्रांसफर-पोस्टिंग इंडस्ट्री चलती थी, वे अब रिटायर होकर IAS का मनोबल बढ़ाने की बात कह रहे हैं।’
केंद्र सरकार के डीपी द्विवेदी को लाकर फाइनेंस में स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। गरिमा गुप्ता को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले गरिमा एडिशनल सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद पर तैनात थी। मोना श्रीनिवास को साउथ एमसीडी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है, इससे पहले वे मिशन कनवरजेंस की डाइरेक्टर थीं। मधुरानी तेवतिया को दिल्ली जल बोर्ड में स्पेशल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वे अभी एमसीडी नार्थ में हैं।
पढ़ें- जंग व केजरीवाल की तकरार में आज केंद्र दे सकती है दखल
पढ़ें- दिल्ली में तेज हुई ‘जंग’, LG ने रद किए अधिकारियों के तबादले
Tags:
# Lieutenant Governor
,
# Najeeb Jung
,
# Arvind Kejriwal
,
# CM Arvind Kejriwal
,
# MCD North
,
# IAS Officers
,
# IAS Officers Association
,
# Transfer
,
# Delhi Government
,
Web Title:Delhi Gov transferred 4 IAS officers
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Delhi Gov transferred 4 IAS officers 12389955
No comments
Post a Comment