EC demands to govt 400 clean IAS officers for BIhar election चुनाव आयोग को 400 'ईमानदारों' की तलाश
बिहार चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने विशेष तौर पर तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने कार्मिक मंत्रालय से 400 साफ और ईमानदार अधिकारियों की सूची मांगी है।
आयोग ने एहतियात के तौर पर ऐसे अधिकारियों का नाम न भेजने को कहा है जिनके नाम पूर्व में इसके लिए भेजे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि आयोग ने बिहार चुनावों की संवदेनशीलता को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी तरह शुरू कर दी हैं।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार आयोग ने महीने की शुरूआत में ही ऐसे अधिकारियों का पैनल मांगा था जिनकी ड्यूटी बिहार चुनावों में पर्यवेक्षक के तौर पर लगाई जा सके।
EC demands to govt 400 clean IAS officers for BIhar election चुनाव आयोग को 400 'ईमानदारों' की तलाश
No comments
Post a Comment