Family members of Manoj Vashisht reached Home minister's house at delhi in encounter case 12378413
नई दिल्ली। राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में हुए मुठभेड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में इंसाफ की मांग को लेकर मनोज वशिष्ठ के घर वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। मामले में गृहमंत्री ने एसआइटी बनाने का निर्देश दिया है, साथ ही ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मामले की जांच सीबीआइ से भी कराई जाएगी।
गृहमंत्री से मिलने के बाद मनोज की पत्नी प्रियंका ने बताया कि गृहमंत्री ने उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिलाया है। प्रियंका के मुताबिक गृहमंत्री ने इस मामले की जांच को लेकर एसआइटी बनाने का निर्देश दे दिया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सीबीआइ जांच की भी बात कही है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। राजनाथ सिंह से मिलने मनोज की पत्नी के अलावा उसके मां-बाप और भाई गृहमंत्री आवास पर पहुंचे थे।
वहीं इससे पहले की दिल्ली सरकार ने मनोज वशिष्ठ के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साथ मुठभेड़ मारे जाने की घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। मृतक की पत्नी प्रियंका और उसके भाई ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जाएगी। इस मामले में दिल्ली सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित सागर रत्ना रेस्तरां में मनोज वशिष्ठ नाम के एक रियल स्टेट कारोबारी का एनकाउंटर कर दिया था। पुलिस ने दावा किया है कि मनोज और उसके परिवार ने आरसीएस ग्रुप नाम से रीयल एस्टेट कंपनी खोलकर कई लोगों के साथ ठगी की है। निवेश के नाम पर लोगों से रुपये लेने के बाद यह लोग उस जगह से चंपत हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व महाराष्ट्र में मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी के 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने पति का किया फर्जी एनकाउंटर : प्रियंका
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रेस्तरां में मुठभेड़, शातिर ठग मनोज वशिष्ठ ढेर
Tags:
# Delhi Encounter Case
,
# Manoj Vashisht
,
# Delhi Police
,
# Ratna Sagar Resturent
,
# Home Minister
,
# Delhi Police Special cell
,
Web Title:Family members of Manoj Vashisht reached Home minister’s house at delhi in encounter case
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Family members of Manoj Vashisht reached Home minister's house at delhi in encounter case 12378413
No comments
Post a Comment